फाइट द फ्रैक्चर के विषय में

फाइट द फ्रैक्चर, एक सार्वजनिक शिक्षा अभियान, का लक्ष्य है कमज़ोर हड्डियों के कारण फ्रैक्चर से पीड़ित मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों को सेकंडरी केयर प्रिवेंशन (द्वितीयक सेवा रोकथाम) - भविष्य के फ्रैक्चर की रोकथाम में सक्रिय रूप से चिकित्साकर्मियों की सहायता लेने के प्रोत्साहित करना।

यह अभियान उन्हें शैक्षणिक जानकारी, उपकरण और संसाधन प्रदान करता है। इस सहायता के साथ, हम चाहते हैं कि मरीज़ों के बीच कमज़ोर हड्डियों से हुए फ्रैक्चर और एक सामान्य छुपे हुए कारण ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में बेहतर जानकारी हो। हमारा लक्ष्य है उन्हें उनकी बीमारी के बेहतर, सक्रिय प्रबंधन के लिये उनके डॉक्टर से बात करने के लिये प्रोत्साहित करना।

इसलिये हमने यह वेबसाइट बनाई है। ऑस्टियोपोरोसिस के सभी पहलुओं के प्रति जागरुकता बढ़ा कर, हम उम्मीद करते हैं यह लोग अपनी स्थिति को बेहतर समझ सकेंगे, ताकि वे अपनी हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार ला सकें और भविष्य में फ्रैक्चर्स होने से रोक सकें।