स्वस्थ जीवनशैली हड्डियों को मज़बूत करती है

नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के साथ संतुलित आहार आपकी हड्डियों को सेहतमंद रखता है और ऑस्टियोपोरोसिस के ख़तरे को कम करता है।

चरण एक।

स्वस्थ खायें - पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन डी लें1,2

  • आपका खान-पान आपके स्वास्थ्य में गंभीर बदलाव ला सकता है।
  • कैल्शियम और विटामिन डी दो सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं, जिनकी ज़रूरत आपके शरीर को स्वस्थ हड्डियों के निर्माण के लिये पड़ती है।
  • कैल्शियम स्वस्थ हड्डियाँ बनाने और बनाये रखने में मदद करता है, जबकि विटामिन डी कैल्शियम को अवशोषित करने में आपके शरीर की मदद करता है।
  • रोज़ डेरी उत्पादों, हरी पत्तियों वाली सब्ज़ियों, मछली, नट्स (सूखा मेवा) और कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों की 3-5 खुराक के साथ स्वस्थ आहार लें।
  • खुली धूप से सुरक्षित संपर्क द्वारा आपको पर्याप्त विटामिन डी मिल सकता है।

चरण दो।

मज़बूत हड्डियाँ बनाने के लिये नियमित रूप से व्यायाम करें3

  • शारीरिक रूप से सक्रिय रहना आपकी हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिये बेहद महत्वपूर्ण होता है।
  • वास्तव में, सही व्यायाम आपकी हड्डियों की मज़बूती को संतुलित और बरकरार रखने में मदद कर सकता है।
  • जॉगिंग, तेज़ पैदल चलने, सीढ़ियाँ चढ़ने, नृत्य करने, टेनिस और उछलने जैसे व्यायामों समेत वज़न उठाने के व्यायाम हड्डियों की मज़बूती के लिये बेहद लाभकारी होते हैं।
  • ये सभी चीज़ें गिरने की रोकथाम और आपकी हड्डी टूटने के ख़तरे को कम करने में मदद करती हैं।


चरण तीन।

समझदारी भरे फैसले लें4

  • — धुम्रपान और ज़्यादा शराब, दोनों ही भविष्य में फ्रैक्चर की संभावना बढ़ा सकते हैं, इसलिये संभव हो, तो शराब को सीमित रखना और धुम्रपान छोड़ना लाभकारी हो सकता है।

संसाधन।

अधिक जानकारी के लिये इन उत्तम संसाधनों का मूल्यांकन करें।

References – Care for your bones

1 International Osteoporosis Foundation. Calcium. osteoporosis.foundation/patients/prevention/calcium.

2 International Osteoporosis Foundation. Vitamin D. osteoporosis.foundation/patients/prevention/vitamin-d.

3 Healthy Bones Australia. Exercise and bone health. healthybonesaustralia.org.au.

4 International Osteoporosis Foundation. Love your bones: Protect your future. 2016. osteoporosis.foundation/educational-hub/material/brochures.