प्रभावी: 01/01/2021

यह उपयोग की शर्तों का अनुबंध और हमारा गोपनीयता कथन (साथ मिलकर, ये ‘‘शर्तें’’) उन नियमों व शर्तों का विवरण देती हैं, जिनके अधीन AMGEN एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड और AMGEN इन्कॉ. (संयुक्त रूप से, ‘‘AMGEN’’) आपके लिये fight the fracture.in पर उपलब्ध फाइट द फ्रैक्चर वेबसाइट उपलब्ध कराती है (‘‘सेवाऍं’’)। यह फाइट द फ्रैक्चर अभियान के किसी अन्य मंच पर किसी अन्य गतिविधि या माध्यम के लिये लागू नहीं होती। 

सेवाऍं प्राप्त करने और उनका लाभ लेने से पहले, कृपया इन नियमों व शर्तों को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि ये AMGEN और आपके बीच एक कानूनी अनुबंध स्थापित करती हैं।

सेवाओं का लाभ लेकर और उनका इस्तेमाल करके आप पुष्टि करते हैं कि:

अगर आप अपने नियोक्ता की ओर से इन सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके द्वारा इन नियमों को स्वीकार किया जाना आपके नियोक्ता और AMGEN के बीच का अनुबंध माना जायेगा और आप इस बात का आश्वासन देते हैं कि आपके पास आपके नियोक्ता को इन शर्तों से बांधने का अधिकार है।

अगर आप इनमें से किसी भी शर्त से सहमत नहीं हैं, तो कृपया सेवाओं का इस्तेमाल न करें।

1. अतिरिक्त शर्तें

सेवाओं की कुछ विशेषताऍं, जैसे मोबाइल ऐप्लिकेशन्स (‘‘ऐप्स’’), प्रमोशन्स, ऑफर्स और रीसर्च स्टडीज़ अतिरिक्त नियमों व शर्तों (‘‘अतिरिक्त नियम’’) के अधीन हो सकती हैं, जिन्हें उनके साथ दिया जाता है। AMGEN अतिरिक्त शर्तें आपको सेवाओं के माध्यम से या ऑफलाइन दे सकते हैं। चाहे ये शर्तें आपके लिये किसी भी रूप में उपलब्ध कराई गयी हों, AMGEN चाहते हैं कि सेवाओं की इन विशेषताओं का इस्तेमाल करने से पहले आप अतिरिक्त शर्तों को स्वीकार करें। अतिरिक्त शर्तों में विशिष्ट रूप से व्यक्त न होने तक, सभी अतिरिक्त शर्तें इन नियमों में शामिल होंगी। अगर आप अतिरिक्त शर्तें स्वीकार नहीं करते, तो आपके लिये उनसे संबंधित सेवाऍं उपलब्ध नहीं होंगी। ये नियम और अतिरिक्त शर्तें समान रूप से लागू होंगी। लेकिन, अगर, कोई भी अतिरिक्त शर्त इन नियमों के प्रावधानों से मेल नहीं खाती, तो अतिरिक्त शर्त सिर्फ उस सेवा के लिये लागू होगी, जिसके लिये अतिरिक्त शर्त प्रस्तुत की गयी है।

2. शर्तों में बदलाव

इन नियमों की प्रभावी तिथि इस वेबपेज के ऊपर दी गयी है। नयी सेवाओं की शुरुआत के साथ हम इन शर्तों में संशोधन या वृद्धि कर सकते हैं। इन शर्तों में किसे भी तरह के बदलाव की जानकारी हम आपको पहले से देंगे और कोई भी ऐसा बदलाव नहीं करेंगे, जिसका प्रभाव आपके गोपनीयता संबंधी अधिकारों पर पड़े, जब तक कि ऐसा करने के लिये हम कानूनी रूप से बाध्यन न हों या फिर ऐसा करने अन्य उपभोक्ताओं द्वारा सेवाओं के इस्तेमाल को सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक हो। प्रभावी तिथि के बाद आपके द्वारा सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखना आपके द्वारा संशोधित शर्तों की स्वीकृति माना जायेगा। संशोधित शर्तें इन शर्तों के पिछले सभी संस्करणों या अनुबंधों, सूचनाओं या कथनों के ऊपर लागू होंगी।

3. सेवाओं के कथन

सेवाओं के माध्यम से या सेवाओं में दी गयी कोई भी जानकारी, चित्र, कलाकृति, लेख, वीडियो क्लिप, ऑडियो क्लिप, ट्रेडमार्क, लोगो, सर्विस मार्क और/या अन्य घटक (संयुक्त रूप से, ‘‘AMGEN कंटेंट’’) AMGEN या उसके लाइसेंसर्स द्वारा अधिकृत है और युनाइटेड स्टेट्स तथा विदेशी कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और अन्य कानूनों द्वारा सुरक्षित है।

अगर आप इन नियमों से सहमत हैं, तो AMGEN इन नियमों के अधीन आपको सेवाओं का इस्तेमाल करने और सिर्फ आपके उपयोग के लिये AMGEN कंटेट को डाउनलोड, मुद्रित और/या कॉपी करने एक निजी, ग़ैर-विशिष्ट, अहस्तांतरणीय और सीमित लाइसेंस (जिसमें सबलाइसेंस जारी करने का अधिकार शामिल नहीं है) देते हैं।
इन सेवाओं में दिये गये किसी भी भाग को आशय या विबंधन या किसी भी अन्य रूप में AMGEN के ट्रेडमार्क, लोगो या सर्विस मार्क्स (‘‘चिह्न’’), पेटेंट्स, व्यापारिक रहस्यों या सेवाओं में शामिल अन्य वैचारिक संपत्ति पर लाइसेंस या अधिकार नहीं माना जाना चाहिये। किसी भी चिह्न या AMGEN की वैचारिक संपत्ति का अनाधिकृत उपयोग कानून का उल्लंघन हो सकता है। यहाँ स्पष्ट रूप में न दिये गये सभी अधिकार AMGEN द्वारा आरक्षित हैं।

जब तक AMGEN आपको लिखित अनुमति नहीं देता, तब तक आप:

आपके द्वारा AMGEN कंटेंट का इस्तेमाल पूरी तरह से आपके जोखिम पर हो रहा है।

4. AMGEN कंटेंट कोई चिकित्सीय या पेशेवर सलाह नहीं है।

चिकित्सा विज्ञान से जुड़ी सभी जानकारियों समेत AMGEN कंटेंट सिर्फ जानकारी के लिये है। कृपया AMGEN कंटेंट की पुष्टि अन्य स्रोतों और अपने फिज़िशियन और पेशेवर चिकित्साकर्मी के साथ करें। AMGEN सेवाओं के माध्यम से किसी भी उपचार, इलाज, दवा, उपकरण, निदान, गतिविधि, सुझाव या किसी लेखक किसी भी अन्य उपलब्ध व्यक्ति की रणनीति का आश्वासन या गारंटी नहीं देते।

AMGEN कंटेंट सिर्फ जानकारी के लिये है और इसे किसी पेशेवर चिकित्सीय सलाह, रोगनिदान या उपचार के विकल्प के रूप में या उनके स्थान पर नहीं दिया गया है। सेवाओं के माध्यम से पढ़ी गयी किसी भी चीज़ के कारण सुशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी की सलाह को अनदेखा न करें, टालें नहीं या सलाह लेने में देर न करें। आपातकालीन चिकित्सीय आवश्यकताओं के लिये इन सेवाओं का इस्तेमाल न करें। अगर आप किसी चिकित्सीय आपातकाल से ग़ुज़र रहे हैं, तो कृपया तुरंत किसी स्वास्थ्यकर्मी और 911 को कॉल करें।

5. सेवाओं का इस्तेमाल

5.1. योग्यता: सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिये आप अपने निवास स्थान में कानूनी रूप से बालिग या उससे ज़्यादा उम्र के होने चाहिये। सेवाओं का इस्तेमाल करके आप AMGEN को बताते हैं कि आप कम से कम आपके निवास स्थान में बालिग उम्र हासिल कर चुके हैं। 

5.2. आपकी ज़िम्मेदारियाँ: आप सेवाओं का इस्तेमाल सिर्फ कानूनी उद्देश्यों से ही कर सकते हैं। आप सेवाओं का इस्तेमाल किसी भी ऐसे उद्देश्य से नहीं कर सके, जो AMGEN के सर्व या अन्य नेटवर्क को नुकसान पहुंचाये, निष्क्रिय करे या उसपर आवश्यकता से अधिक दबाव डाले या किसी तीसरे पक्ष के लिये सेवाओं का उपयोग और आनंद लेने में बाधा डाले।

आप हैकिंग, पासवर्ड माइनिंग या किसी भी अन्य माध्यम से AMGEN की सेवाओं, अन्य उपभोक्ताओं के खातों या AMGEN के कम्प्यूटर सिस्टम्स या नेटवर्क में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने की कोशिश नहीं कर सकते। इनमें से किसी को भी सीमित किये बिना, आप मानते हैं कि आप निम्नलिखित कार्य नहीं करेंगे और आप किसी भी तीसरे पक्ष को ऐसा करने के लिये प्रोत्साहित भी नहीं करेंगे:

सेवाओं के इस्तेमाल से जुड़े शुल्कों, ख़र्च और अन्य व्यय के लिये आप पूरी तरह ज़िम्मेदार हैं। अगर आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या अन्य मोबाइल उपकरण पर सेवाओं का लाभ लेते हैं, तो आपके पास वाइ-फाइ या सहभागी मोबाइल सेवा प्रदाता की वायरलेस सेवा होनी चाहिये।

6. वॉरंटी और देयता की सीमाओं का अस्वीकरन

कोई वॉरंटी नहीं

AMGEN आश्वासन देते हैं कि AMGEN वैध तरीके से इन शर्तों में शामिल हुए हैं और उन्हें ऐसा करने का कानूनी अधिकार है। आप आश्वासन देते हैं कि आप वैध तरीके से इन शर्तों में शामिल हुए हैं और आपके पास ऐसा करने का कानूनी अधिकार है।ऊपर स्पष्ट रूप में व्यक्त न होने पर, दी जाने वाली सेवाऍं ‘‘यथास्थिति’’ और ‘‘यथा उपलब्ध’’ दी जायेंगी, जिनपर किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वॉरंटी नहीं होगी।AMGEN सभी वॉरंटियों और किसी भी प्रकार की वॉरंटियों को अस्वीकार करते हैं, जिनमें बिक्री योग्यता, किसी विशेष उद्देश्य के लिये उपयुक्तता, स्वत्वाधिकार, ग़ैर-उल्लंघन, ख़राबियों से मुक्ति, अबाधित उपयोग और किसी भी प्रकार के सौदे या व्यापार के उपयोग से उत्पन्न सभी वॉरंटियाँ शामिल हैं। AMGEN  किसी भी सेवा की सटीकता, पूर्णता, मुद्रा या विश्वसनीयता की कोई वॉरंटी नहीं देते। AMGEN वॉरंटी नहीं देते कि (i) सेवा आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेगी, (ii) सेवाओं की कार्यप्रणाली अबाध या वायरस अथवा ग़लतियों से मुक्त होगी या (iii) ग़लतियों में सुधार किया जायेगा। AMGEN या उसके एजेंट्स द्वारा दी गयी कोई भी मौखिक या लिखित सलाह किसी प्रकार की वॉरंटी नहीं तैयार करेगी।
SOME JURISDICTIONS DO NOT ALLOW THE EXCLUSION OF IMPLIED WARRANTIES WHICH MEANS THAT SOME OR ALL OF THE ABOVE EXCLUSIONS MAY NOT APPLY TO YOU.
कुछ क्षेत्र प्रत्यक्ष वॉरंटियों के अपवर्जन की अनुमति नहीं देते, जिसका अर्थ है कि संभवतः ऊपर दिये गये कुछ या सभी अपवर्जन आप पर लागू नहीं होते। 

देयता की सीमा

आपके द्वारा सेवाओं का उपयोग आपके अपने जोखिम पर है।

किसी पक्ष द्वारा सेवाओं के इस्तेमाल से प्राप्त किसी घटक पर निर्भरता या उपभोक्ता को मिली जानकारी में ग़लतियों और चूक, या उपभोक्ता की ओर से या उसके पास जानकारी पहुंचने में देरी, सेवाओं के लिये टेलीकम्युनिकेशन कनेक्शन्स में बाधा या वायरस समेत सेवाओं के इस्तेमाल के कारण उत्पन्न या किसी भी रूप में सेवाओं की उपलब्धता या उपयोग से संबंधित किसी भी अप्रत्यक्ष, आकस्मिक, परिणामी या विशेष क्षति के लिये अनुबंध, क्षति, सख़्त देयता या अन्य रूप में किसी भी प्रकार की देयता को AMGEN विशिष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं, चाहे इसका कारण आंशिक या पूर्ण रूप से लापरवाही, दैवीय आपदा, युद्ध, आतंकवाद, टेलीकम्युनिकेशन की ख़राबी, चोरी या सेवाओं का ह्रास या सेवाओं में अनाधिकृत घुसपैठ क्यों न हो।

अगर किसी भी कारण से इस खंड 6 में दी गयी देयता की सीमाऍं लागू न हों या किसी कारण से प्रवर्तनीय हों, तो किसी भी प्रकार की क्षति में AMGEN की अधिकतम देयता घटना से छः (6) महीने पहले तक आपके द्वारा AMGEN को दिये गये शुल्क और $1,000 में से छोटी राशि होगी।

देयता की सीमा लागू कानूनों से जुड़े प्रतिबंधों पर लागू नहीं होगी।

आप मानते और स्वीकार करते हैं कि उपर्युक्त देयता की सीमाऍं, देयता को सीमित करने वाले इन शर्तों के अन्य प्रावधानों के साथ, अत्यावश्यक शर्तें हैं और AMGEN आपको इन शर्तों में व्यक्त अधिकार इन देयता की सीमाओं पर आपकी स्वीकृति के बिना नहीं देना चाहेंगे।

अगर आप कैलिफोर्निया के निवासी हैं, तो आप कैलिफोर्निया सिविल कोड खंड 1542 के अनुसार अपने अधिकारों का परित्याग करते हैं, जो कहता है कि ‘‘कोई भी सामान्य प्रकाशन ऐसे दावों का पात्र नहीं होगा, जिनके बारे में प्रकाशन के समय कर्ज़दार को जानकारी या संदेह नहीं था, जिसकी जानकारी उन्हें होने पर ऋणदाता के साथ उनके व्यवहार पर गहरा प्रभाव पड़ता। ’’

7. क्षतिपूर्ति

आप आपके द्वारा सेवाओं के इस्तेमाल की इन शर्तों के उल्लंघन से उत्पन्न या संबंधित किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा AMGEN के ख़िलाफ किये गये मुकदमे के संबंध में किसी भी बीमा प्रदाता और वकील के शुल्क समेत किसी भी ख़र्च, व्यय, क्षतिपूर्ति के अधिकार लागू करने में लगे ख़र्च समेत किसी भी देयता से AMGEN और उसके सहयोगी और उनके संबंधित अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों, एजेंट्स और लाइसेंसधारियों का बचाव करने, क्षतिपूर्ति करने और उन्हें किसी भी नुकसान से सुरक्षित रखने की सहमति देते हैं। AMGEN के पास यहाँ क्षतिपूर्ति के अधीन आने वाले किसी भी मुद्दे पर अपने ख़र्च पर विशेष बचाव और नियंत्रण प्राप्त करने का अधिकार है। AMGEN के देयता अधिकारों को प्रभावित करने वाले कोई भी निपटान AMGEN की लिखित पूर्वानुमति के बिना नहीं किये जा सकते। 

AMGEN आपको किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा दायर किये गये किसी भी मुकदमे, किसी प्रक्रिया के कारण हुए किसी भी प्रत्यक्ष नुकसान की भरपाई करना स्वीकार करते हैं, बशर्ते कि यह प्रत्यक्ष नुकसान इस दावे से उत्पन्न हुआ हो कि इन नियमों व शर्तों के अधीन आपके द्वारा सेवाओं का उपयोग किसी तीसरे पक्ष के यू.एस. पेटेंट, कॉपीराइट या ट्रेडमार्क अधिकार का उल्लंघन करता है।

8. इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टिंग

सेवाओं के इस्तेमाल और/या सेवाओं के लिये पंजीकरण के आपके सकारात्मक कार्य में आपके द्वारा AMGEN के साथ इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अनुबंध की सहमति शामिल है।

9. सूचना, समाचार और प्रेस विज्ञप्ति

सेवाओं में AMGEN से जुड़ी जानकारी, समाचार और/या प्रेस विज्ञप्ति शामिल हो सकती है। हालांकि इस जानकारी को तैयार किये जाने के समय इसे सटीक माना गया था, लेकिन AMGEN इस जानकारी के नवीनीकरण, समाचार या प्रेस विज्ञप्तियों के प्रति किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या देयता को अस्वीकार करते हैं। समाचार, प्रेस विज्ञप्ति और अन्य माध्यमों में AMGEN केअलावा अन्य कंपनियों की जानकारीपर यह मानकर निर्भर नहीं होना चाहिये कि AMGEN उन्हें प्रदान करते हैं या उनका अनुमोदन करते हैं।

10. तीसरे पक्ष की साइट्स और सेवाऍं

सेवाओं में तीसरे पक्ष की वेबसाइट्स और सेवाऍं शामिल हो सकती हैं, जिनमें सोशल मीडिया (संयुक्त रूप से, ’’संबद्ध सेवाऍं’’)। संबद्ध सेवाऍं AMGEN के नियंत्रण में नहीं हैं और AMGEN संबद्ध सेवाओं या संबद्ध सेवाओं द्वारा प्राप्त किसी भी जानकारी या सामग्री या किसी भी प्रकार के पत्राचार के लिये ज़िम्मेदार नहीं होंगे। लिंक का समावेश का तात्पर्य AMGEN द्वारा संबद्ध सेवाओं के अनुमोदन या संबद्ध सेवाओं के ऑपरेटर्स से AMGEN के संबंध से नहीं है। AMGEN संबद्ध सेवाओं की छान-बीन, जाँच या निगरानी नहीं करते। AMGEN आपकी सुविधा के लिये ही संबद्ध सेवाओं की लिंक देते हैं। आप संबंद्ध सेवाओं का लाभ अपने जोखिम पर और संबद्ध सेवाओं पर लागू गोपनीयता नीतियों, उपयोग के नियमों व शर्तों और अन्य कानूनी प्रावधानों के अधीन लेते हैं।  

11. AMGEN की लिंकिंग नीति

जब तक आपके और AMGEN के बीच लिखित अनुबंध में कोई अन्य प्रावधान न स्थापित किया गया हो, आपको निम्नलिखित नियमों का पालन करना चाहिये अगर आप सेवाओं के किसी भी भाग से लिंक करते हैं: (i) सेवाओं की किसी भी लिंक पर स्पष्ट रूप से ‘‘AMGEN सेवा’’ का चिह्न होना चाहिये, (ii) लिंक की दिखावट, स्थिति और अन्य पहलू AMGEN के चिह्नों से जुड़ी छवि को क्षति न पहुंचाये और कमज़ोर न करे, (iii) लिंक AMGEN सेवाओं के रूट डोमेन नेम की तरफ ‘‘इशारा’’ करनी चाहिये, न कि सेवाओं के भीतर अन्य पेजेज़ की ओर, (iv) लिंक की दिखावट, स्थिति या अन्य चीज़ों से ऐसा प्रतीत नहीं होना चाहिये कि आपका संगठन या संस्थान AMGEN द्वारा प्रायोजित, संबंधित या सहकारी है (v) उपभोक्ता द्वारा चुने जाने पर लिंक से सेवा पूरे स्क्रीन पर दिखाई देनी चाहिये, न कि लिंकिंग वेबसाइट के एक ‘‘फ्रेम’’ पर, और (vi) AMGEN के पास अपने स्वतंत्र निर्णय पर किसी भी समय लिंक के लिये अपनी अनुमति वापस लेने का अधिकार है।

12. डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा

कृपया सुनिश्चित करें कि आपने सेवाओं के माध्यम से AMGEN द्वारा ली जाने वाली जानकारी और उसे प्रोसेस करने की पद्धति के बारे में हमारे गोपनीयता कथन को ध्यान से पढ़ा है।

AMGEN की गोपनीयता नीति की शर्तों को सीमित किये बिना, आप समझते हैं कि AMGEN इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि आपके द्वारा सेवाओं का उपयोग और/या आपके द्वारा सेवाओं के माध्यम से दी गयी जानकारी गोपनीय या सुरक्षित रहेगी। AMGEN के पास हमेशा AMGEN को आवश्यक लगने वाली जानकारी का खुलासा करने का अधिकार होगा, जो किसी लागू कानून, कायदे, कानूनी प्रक्रिया या सरकारी आग्रह को संतुष्ट करने या निजी जानकारी और सेवाओं की सुरक्षा के लिये आवश्यक हो।

13. निलंबन

ये नियम अपने आप समाप्त हो जाते हैं जब आप किसी भी नियम या शर्त का पालन करने में असफल हो जाते हैं। AMGEN किसी भी समय, किसी भी कारण से बिना आपको सूचित किये सेवाओं की आपके लिये उपलब्धता समाप्त कर सकते हैं या बदल सकते हैं। जैसे, सेवाओं की उपलब्धता बिना किसी सूचना के अस्वीकृत की जा सकती है, अगर AMGEN मानता है कि आप नाबालिग हैं।

समापन AMGEN के किसी भी अन्य अधिकार या उपाय को सीमित नहीं करेगा। इन नियमों के उद्देश्य और तात्पर्य को उचित प्रभाव देने के लिये जिन नियमों का जीवित रहना आवश्यक हो, (खंड 6, 7, 13, 16, 19 और 20 समेत तथा अन्य) वे नियम समापन के बाद भी लागू रहेंगे।

14. ऐपल उपकरण के लिये अतिरिक्त शर्तें

अगर आप ऐप का इस्तेमाल ऐपल इन्कॉ. (‘‘ऐपल’’) द्वारा निर्मित मोबाइल उपकरण या टैबलेट से करते हैं और ऐपल आइओएस चला रहे हैं (‘‘ऐपल उपकरण’’) तो निम्नलिखित नियम (‘‘ऐपल उपकरण के लिये अतिरिक्त शर्तें’’) इन नियमों के एक हिस्से के रूप में लागू होंगे:

नियमों का टकराव। अगर ये नियम ऐपल उपकरण की अतिरिक्त शर्तों के विरुद्ध जाते हैं, तो ऐपल उपकरण द्वारा सेवाओं की उपलब्धता और उपयोग पर ऐपल उपकरण के अतिरिक्त नियम लागू होंगे।

15. मिश्रित