अपनी हड्डियों को ऑस्टियोपोरोसिस से सुरक्षित करने के लिये कभी भी देर नहीं होती/h2>

ऑस्टियोपोरोसिस एक बीमारी है जो आपकी हड्डियों को कमज़ोर कर देती है, जिनके टूटने की संभावना दैनिक गतिविधियों के दौरान बढ़ जाती है। अगर आपको ऑस्टियोपोरोसिस है, तो आपके आहार में सुधार करना, आपकी शारीरिक गतिविधि बढ़ाना, धूप से पर्याप्त संपर्क, तंबाकू, शराब और कैफ़ीन से बचना और विटामिन लेना आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण उपाय हैं। 1

अगर आपको पहले फ्रैक्चर हो चुका है, तो सिर्फ ये बदलाव करना काफी नहीं होगा। अगर आप फ्रैक्चर के बाद अपने ऑस्टियोपोरोसिस का उपचार नहीं कराते, तो आपकी हड्डियाँ कमज़ोर होती रहेंगी, जिससे आपको असमर्थ करने वाला एक और फ्रैक्चर होने का ख़तरा और भी ज़्यादा बढ़ जायेगा। जिन महिलाओं का फ्रैक्चर हो चुका है, उन महिलाओं में एक साल के अंदर फ्रैक्चर होने की सामान्य से 5 गुना ज्यादा संभावना है। 2

आप ऑस्टियोपोरोसिस का उपचार कैसे करते हैं?

आप सुझाई गयी दवाओं और जीवनशैली के बदलावों के तालमेल से ऑस्टियोपोरोसिस का उपचार कर सकते हैं।

ऑस्टियोपोरोसिस की दवाऍं आपकी हड्डियों को मज़बूत बनाने में मदद करती हैं और भविष्य में फ्रैक्चर होने का जोखिम कम करती हैं। उपचार श्रोणि के फ्रैक्चर्स का जोखिम 40% तक, रीढ़ के फ्रैक्चर 30-70% और रीढ़ के अलावा अन्य फ्रैक्चर 15-20% तक कम कर सकते हैं3

  • अन्य बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आप और आपके डॉक्टर आपके लिये उत्तम उपचार तय करेंगे।
  • ऑस्टियोपोरोसिस की दवाऍं टैबलेट्स, इंजेक्शन्स या इन्फ्यूज़न्स के रूप में उपलब्ध हैं।
  • दवाओं के आधार पर, इन्हें रोज़, महीने में एक बार या वर्ष में दो बार भी लिया जा सकता है।
  • कैल्शियम और विटामिन डी सप्लिमेंट्स भी आपकी ऑस्टियोपोरोसिस की दवा के साथ मिलकर असर दिखाते हैं। अगर आपको इनकी ज़रूरत हो, तो आपके डॉक्टर आपको इनका सुझाव देंगे।

आपकी हड्डियों के स्वास्थ्य में सहायक अन्य उपायों में कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर स्वस्थ आहार और नियमित रूप से वज़न उठाने वाले व्यायाम शामिल हैं।

ऑस्टियोपोरोसिस की दवाऍं कैसे काम करती हैं?

हड्डी एक जीवित, बढ़ने वाला टिशू है और इसमें हमेशा ‘पलटाव’ होता रहता है, यानि कि शरीर द्वारा पुरानी हड्डी के विघटन के दौरान एक नयी हड्डी का निर्माण होता है। लेकिन अगर आपको ऑस्टियोपोरोसिस है, तो हड्डियों के निर्माण की प्रक्रिया सही रफ़्तार से काम नहीं कर पाती, और जितनी हड्डी बनती है, उससे ज़्यादा विघटित हो जाती है। इससे आपकी हड्डियों का क्षय होता है, वे कमज़ोर हो जाती हैं और उनके टूटने की संभावना बढ़ जाती है। 4

ऑस्टियोपोरोसिस की दवाऍं ऑस्टियोक्लैट्स (हड्डियों का विघटन करने वाली कोशिकाऍं) की सक्रियता कम करने और साथ ही ऑस्टियोब्लास्ट्स (हड्डियों का निर्माण करने वाली कोशिकाऍं) की सक्रियता बढ़ाने का काम करती हैं। ऑस्टियोपोरोसिस की कुछ दवाऍं मुख्यतः आपकी हड्डियों के विघटन की दर कम करके असर दिखाती हैं। अन्य दवाऍं हड्डियों के निर्माण की प्रक्रिया को तेज़ बना कर असर दिखाती हैं। दोनों ही प्रकार की दवाऍं हड्डियों को मज़बूती देती हैं और आपको फ्रैक्चर होने का जोखिम कम करती हैं। 3

अपने डॉक्टर से बात करें और जानें कि उपचार का कौन सा प्रकार आपके लिये उत्तम है।

Calendar

ऑस्टियोपोरोसिस की दवाऍं कैसे लें3

आपको सुझाई गयी ऑस्टियोपोरोसिस की दवाऍं आपके डॉक्टर के सुझाव के अनुसार लेते रहना महत्वपूर्ण है।

  • अगर आप रोज़ ऑस्टियोपोरोसिस की दवा लेते हैं, तो उसे रोज़ एक ही समय पर लें।
  • अगर आप अपनी ऑस्टियोपोरोसिस की दवा मासिक रूप से लेते हैं, तो अपने कैलेंडर में रिमाइंडर लगायें, ताकि आपको याद रहे कि अगली बार आपको दवा कब लेनी है।
  • उचित तरीके से सही दवा लेना हड्डियों को मज़बूत बनाये रखने के लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

ऑस्टियोपोरोसिस की दवाओं से दुष्प्रभाव के मामले बेहद कम होते हैं।

  • आपके डॉक्टर आपको ध्यान रखी जाने वाली चीज़ों की एक सूची देंगे।
  • अगर आपको कोई दुष्प्रभाव महसूस होता है, तो आपको डॉक्टर को सूचित करना चाहिये।
Years

मुझे दवा कितने समय तक लेनी पड़ेगी?3

ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार तभी असर दिखाते हैं, जब उन्हें सही तरीके से लिया जाये।

  • ऑस्टियोपोरोसिस एक लंबी अवधि की बीमारी है और आपको अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसे लेते रहना चाहिये।
  • आपके उपचार का पालन करने पर आप बोन मिनरल डेंसिटी में लगातार होने वाले सुधार का लाभ पा सकते हैं, आपकी हड्डियों के द्रव्यमान में गिरावट कम हो जाती है और आपको फ्रैक्चर होने का जोखिम कम होता रहता है।
  • आपके डॉक्टर हर 1-2 वर्ष में DEXA स्कैन द्वारा उपचार पर आपके शरीर की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन कर सकते हैं।

ध्यान रहे, आपकी दवाऍं लेते रहना महत्वपूर्ण है। अगर आपको कोई चिंता है, तो डॉक्टर से बात किये बिना अपनी ऑस्टियोपोरोसिस की दवा बंद न करें।

दवा बंद करने से आपको भविष्य में फ्रैक्चर होने की संभावना बढ़ेगी, जिसका असर आपकी जीवनशैली और आत्मनिर्भरता पर पड़ेगा।

दवाओं के अलावा, मैं अपनी सहायता के लिये और क्या कर सकता हूं?

क्या आप और जानना चाहते हैं?

इन लेखों को पढ़ें और ऑस्टियोपोरोसिस के नियंत्रण पर अधिक जानकारी पायें

References – Osteoporosis treatments explained

1 Meeta M, et al. J Midlife Health 2020;11:96-112.

2 van Geel TA, et al. Ann Rheum Dis 2009;68:99–102.

3 International Osteoporosis Foundation. Treatment. osteoporosis.foundation/patients/treatment.

4 Bone Health & Osteoporosis. Healthy bones for life - Patient’s guide. 2014. bonehealthandosteoporosis.org/healthy-bones-for-life.